Paytm ने Axis Bank के साथ की साझेदारी, अब व्यापारियों का भुगतान निपटाने में नहीं होगी दिक्कत
Paytm Latest News Update : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई के बीच पेटीएम ने व्यापारियों के भुगतान के निपटारे के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है.
पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपना नोडल अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है.
कंपनी की फाइलिंग के अनुसार, यह कदम 15 मार्च के बाद भी पेटीएम QR, साउंडबॉक्स, कार्ड मशीन को चलाने की अनुमति देगा.
15 मार्च के बाद भी काम करेगा Paytm QR Code
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाने की समय सीमा 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि पेटीएम OR, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम POS टर्मिनल 15 मार्च के बाद भी काम करना जारी रखेगा अगर वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बजाय अन्य बैंकों से जुड़ा हुआ है.
RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों और व्यापारियों को 15 मार्च तक कारोबार दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी है.
Paytm Payments Bank पर क्या है आरोप ?
पेटीएम कई कारणों से RBI की जांच के दायरे में है, जिसमें विदेशी मुद्रा उल्लंघन से लेकर नो योर कस्टमर (KYC) में चूक जैसी गलतियां शामिल है. जांच में KYC में अनियमितताएं पाई हैं, जिससे ग्राहकों, जमाकर्ताओं और वॉलेट धारकों को गंभीर जोखिम का सामना करना पड़ा है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है. पेटीएम पर सैंकड़ों करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन के आरोप हैं