Ravindra Jadeja Stats: राजकोट का ‘राजा’ रवींद्र जडेजा, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
Ravindra Jadeja Stats: राजकोट में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में बेहद ख़ास रहा है. वो चाहे शानदार युवा बल्लेबाज सरफराज खान का डेब्यू रहा हो. या चोट के बाद रवींद्र जडेजा की धमाकेदार वापसी हो. दोनों ही फिलहाल, ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.
दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट के बाद अपने होम ग्राउंड राजकोट में बिल्कुल राजा की तरह वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन जडेजा ने बल्ले से धमाका करते हुए 112 रनों की पारी खेली है.
बता दें कि जडेजा को राजकोट का मैदान खूब भाता है. मैच के पहले ही दिन अपने शतक के साथ उन्होंने कपिल देव और आर अश्विन के खास क्लब में जगह भी बना ली है.
कपिल देव और अश्विन के क्लब में शामिल हुए जडेजा
राजकोट टेस्ट में शतक के साथ रवींद्र जडेजा भारत के उन स्टार ऑलराउंडर की लिस्ट में जगह पक्की कर ली है. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कम से कम 3 हजार से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं. बता दें कि भारत के लिए यह कारनामा सबसे पहले कपिल देव ने किया था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन और 434 विकेट अपने नाम किए थे.
कपिल देव के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आर अश्विन का नाम है. अश्विन ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 3271 रन और 499 विकेट झटके हैं. अब इन दो दिग्गजों के बाद रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं. अब तक जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 3005 रन और 280 विकेट झटके हैं.
राजकोट के राजा है सर जडेजा
राजकोट के मैदान पर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड काफी शानदार है. इस मैदान पर उन्होंने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी शतक लगया था. अब इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इस मैदान पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया है. राजकोट में जडेजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखें, तो इस मैदान पर उन्होंने 12 मैच की 17 पारियों में 6 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1564 रन बना चुके हैं. जडेजा का इस दौरान बल्लेबाजी औसत 142.18 का रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ सचिन हैं सर्वाधिक टेस्ट रन वाले भारतीय
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 32 मैचों में 2,535 रन बनाए हैं. इस मामले में सुनील गावस्कर (2,483) दूसरे, विराट कोहली (1,991) तीसरे, राहुल द्रविड (1,950) चौथे और गुंडप्पा विश्वनाथ (1,880) 5वें पायदान पर है.
Also Read: Sarfaraz Khan Test Debut : मैच में शानदार शुरुआत, आसान नहीं था यहां तक पहुंचना
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने पहला टेस्ट 2012 में खेला था. उन्होंने 18 टेस्ट में करीब 37 की औसत से 1,000 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.