Delhi Fire : केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की हुई मौत
Delhi Fire News : ताजा खबर दिल्ली से सामने आ रही है, जहां अलीपुर क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे एक केमिकल गोदाम में अचानक आग लग गई। वहीं देखते ही देखते आग आसपास के दुकानों में भी फैल गई, इस हादसे के समय इस गोदाम में कुछ लोग काम कर रहे थे, जो अंदर ही फंस गए।
बता दें आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसका आंकड़ा अब बढ़कर 11 हो गया है, इसके साथ ही इस अग्निकांड में 4 लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है। मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाए जाने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान अभी तक 11 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, बाकी अंदर फंसे लोगों की तलाश जारी है। यहां गोदाम में आग लगते ही आस पास के रिहायशी इलाके में अफरातफरी मच गई, आस पास के लोगों ने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया और आस पास के पांच दुकानों और गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। आग की चपेट आने से आसपास की पांच दुकानें जल गई हैं, चार से पांच घरों में भी भी आग फैल गई। घरों में मौजूद लोग समय रहते बाहर निकल गए।
Also Read : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड हुई पूरी, फिर से भेजे गए जेल