US : भारतीय मूल के परिवार की मौत, बंगले में संदिग्ध हालात में मिले शव
US News : अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार के 4 सदस्यों की उनके घर में लाशें मिलीं, जहां इस घर कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया 42 साल के आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 साल की पत्नी एलिस प्रियंका और उनके जुड़वां बच्चों- नोआ और नीथन की 12 फरवरी को उनके घर में लाशें मिलीं।
इसके साथ ही आनंद और एलिस के शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं, वहीं बच्चों की मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। बता दें पुलिस फिलहाल इस मामले को मर्डर-सुसाइड केस के तौर पर देख रही है, जहां पुलिस का मानना है कि कपल ने पहले बच्चों को मारा फिर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमें आनंद-एलिस के परिजनों ने फोन किया था, जहां शिकायत दर्ज करवाई थी कि कोई फोन नहीं उठा रहा है। वहीं हम फौरन घर पहुंचे, जहां बेडरूम में दोनों बच्चों के शव मिले। इसके साथ ही बाथरूम में कपल की लाश मिली, इसके साथ ही यहां एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
वहीं पुलिस ने बताया कि आनंद-एलिस केरल के रहने वाले थे।, वह 9 साल पहले अमेरिका आ गए थे। दूसरी ओर आनंद सॉफ्टवेयर इंजिनियर था, जहां एलिस सीनियर एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही थी।
Also Read : Pakistan Election 2024 : PTI ने उमर अयूब को पीएम पद के लिए चुना, बिलावल से पार्टी कर सकती है गठबंधन