Pakistan Election 2024 : PTI ने उमर अयूब को पीएम पद के लिए चुना, बिलावल से पार्टी कर सकती है गठबंधन
Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच इमरान खान ने अपनी पार्टी से पीएम पद का उम्मीदवार चुन लिया है। दूसरी ओर खान ने PTI से उमर अयूब को PM पद के लिए नॉमिनेट किया है। जानकारी के अनुसार यह PTI के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व राष्ट्रपति अयूब खान के पोते हैं।
बता दें अयूब खान वही राष्ट्रपति हैं, जिनके कार्यकाल के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 की जंग हुई थी। दूसरी ओर उमर अयूब ने साल 2018 में PTI जॉइन की थी, इसके पहले वह नवाज शरीफ के खिलाफ बनी पार्टी PML-Q के सदस्य थे। बता दें 2002 में PML दो टुकड़ों में बंट गई थी, जहां एक तरफ नवाज और उनके समर्थकों का गुट था, जिसे PML-N कहा गया।
दूसरी ओर PTI केंद्र और पंजाब प्रांत में धार्मिक पार्टी मजलिस-ए-वहदत मुसलिमीन (MWM) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की तैयारी में है। ऐसे में इमरान खान सरकार बनाने के लिए PPP के साथ बातचीत करने को तैयार हो गए हैं, वहीं गठबंधन को लेकर PTI और PPP के बीच एक कमेटी बनेगी।
वहीं PTI दूसरी पार्टियों जैसे मौलाना फजल-उर-रहमान की JUI-F, अवामी नेशनल पार्टी, जमात-ए-इस्लामी के साथ भी संपर्क करने की तैयारी में है, यह सभी पार्टियां चुनाव में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
Also Read : UAE के हिंदू मंदिर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मूर्तियों की पूजा-अर्चना