IND vs ENG Test: तीसरे टेस्ट से रिलीज होकर अब रणजी ट्रॉफी खेलेगा ये भारतीय गेंदबाज
IND vs ENG Test: टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले एक तेज गेंदबाज को टीम से रिलीज कर दिया है। फास्ट बॉलर मुकेश कुमार (Fast Bowler Mukesh Kumar) को शुक्रवार (16 फरवरी) को बिहार के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए बंगाल में शामिल होने की अनुमति मिल गई है। इस दाएं हाथ के तेज गेंजबाज ने विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला था और 23 फरवरी से रांची में खेले जाने वाले चौथे मैच के लिए टीम इंडिया में वापस शामिल हो जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक बयान में कहा कि राजकोट में मुकेश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (IND vs ENG Test) के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। वह रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ने से पहले अपनी रणजी टीम (Ranji Trophy 2024) बंगाल के अगले मैच में खेलते नजर आएंगे। बंगाल और बिहार रणजी मैच (Bengal vs Bihar Ranji Match) ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
IND vs ENG Test के दूसरे मैच में संघर्ष करते दिखे थे Mukesh Kumar
विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार को मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन वे संघर्ष करते नजर आए थे। उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से खेलते दिखे थे। 30 साल के इस खिलाड़ी ने विशाखापत्तनम टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ सात ओवर फेंके, जिसमें बिना कोई विकेट लिए 44 रन लुटाए। वहीं, दूसरी पारी में मुकेश ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 26 रन देकर एक विकेट लिया। उनका सिर्फ एक विकेट इंग्लैंड के नंबर 10 शोएब बशीर का था।
IND vs ENG 3rd Test में क्या हुआ?
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। कप्तान ने बताया कि टीम में चार बदलाव किए गए हैं, जिसमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। उनके लिए अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को बाहर किया गया है। वहीं, टीम में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की भी वापसी हुई है। Ravindra Jadeja पिछले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेले थे। वहीं, यह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट मैच (Ben Stokes 100th Test Match) है।
Also Read: ICC ODI Rankings : अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बने दुनिया के बेस्ट आलराउंडर, दर्ज हैं और भी रिकॉर्ड