Farmers Protest 2024 : गुरुवार को किसानों के साथ सरकार की बड़ी बैठक, यह केंद्रीय मंत्री लेंगे हिस्सा

Sandesh Wahak Digital Desk : किसान आंदोलन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां किसानों और सरकार के बीच गुरुवार शाम 5 बजे चंडीगढ़ में बैठक होगी। वहीं किसानों को केंद्र सरकार से बातचीत के बुलावे की चिट्ठी मिली है, जहां चिट्ठी और अनुराग ठाकुर के सकारात्मक बयान के बाद किसान नेताओं ने तीसरे दौर की बैठक की हामी भरी है।

बता दें किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि जो हालात शंभू बॉर्डर पर बने हैं, उसे सामान्य किया जाएगा। वहीं किसान नेताओं ने बताया कि चंडीगढ़ में गुरुवार को होने वाली मीटिंग में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे।

दूसरी ओर किसानों का कहना है कि जब तक मीटिंग नहीं होगी और उसमें कोई बात निकल कर सामने नहीं आएगी। वहीं हम आगे नहीं बढ़ेंगे, शंभू बॉर्डर पर ही बैठकर हमारे किसान इंतजार करेंगे। दिल्ली जाना हमारे लिए कोई प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है, अगर मीटिंग में अगर हमारी मांगों पर सकारात्मक रवैया रहेगा तो ही हम आगे की रणनीति बनाएंगे।

Also Read : MP News: राज्यसभा के लिए बीजेपी के चार उम्मीदवार घोषित, नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.