IND vs ENG 3rd Test: 4 मैचों में 3 शतक, टीम इंडिया में पहुंचे इस बल्लेबाज से विरोधी पस्त
IND vs ENG 3rd Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाना है। टीम इंडिया में पहले मैच से लेकर अब तक काफी ज्यादा बदलाव नजर आए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं तो कुछ को आराम दिया गया है।
पहले टेस्ट में खेलने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अब टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस बीच टीम इंडिया से धाकड़ खिलाड़ी जुड़ गया है, जिसने पिछले चार में से तीन में शतकीय पारियां खेली हैं। भारतीय टीम में शामिल किए गए इस खिलाड़ी का नाम है- देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal in Team India).
पडिक्कल ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में अपनी टीम कर्नाटक के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद अचानक से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें टेस्ट स्क्वाड में शामिल कर लिया और अब वे टीम का हिस्सा हैं। वे तीसरे मुकाबले (IND vs ENG 3rd Test) से ठीक एक दिन पहले वे अपनी टीम से जुड़ गए हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने खेली थीं बेहतरीन पारियां
रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने अपनी टीम कर्नाटक की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में 151, दूसरी में 36 रन बनाए थे। जब वे इंग्लैंड लायंस और भारत की ए टीम के बीच मैच में खेले तो उन्होंने पहली पारी में 65 और दूसरी में 21 रन बनाए थे। पडिक्कल ने इससे पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 105 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 103 रन बनाए थे। इस तरह से देखें तो बीते 4 में से 3 में देवदत्त पडिक्कल शतक लगा चुके हैं। साथ ही एक अर्धशतक उनके नाम है और ये सभी प्रथम श्रेणी मैचों में शामिल किए जाते हैं।
भारत के लिए T–20 में डेब्यू कर चुके हैं Devdutt Padikkal
Team India के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके देवदत्त पडिक्कल को अब तीसरे मुकाबले (IND vs ENG 3rd Test) में टेस्ट डेब्यू का भी मौका मिलेगा या नहीं, ये कहना अभी मुश्किल है। मगर, पडिक्कल जिस तरह के टच में हैं और लगातार रन बना रहे हैं, उससे प्लेइंग इलेवन में उनको शामिल करना कोई नुकसान वाली बात तो नहीं दिख रही। हालांकि, भारतीय टीम के साथ जुड़े सरफराज खान (Cricketer Sarfaraz Khan) भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इन दोनों में से एक का तो डेब्यू हो जाएगा, ये पक्की बात है, लेकिन वो कौन होगा, इसका खुलासा गुरुवार (15 फरवरी) को होगा, जब कप्तान रोहित शर्मा (Team India Captain Rohit Sharma) अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करेंगे।