UP Politics: सुभासपा चीफ ओपी राजभर बोले- अखिलेश और स्वामी प्रसाद, दोनों ड्रामा कर रहे
UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज़ कसा है। उन्होने पूछा है की स्वामी प्रसाद मौर्य ने संगठन से इस्तीफा दिया लेकिन एमएलसी पद पर क्यों काबिज हैं। राजभर के कहा है की सपा संगठन का पद छोड़ दिया लेकिन सपा का एमएलसी पद क्यों नहीं छोड़ा है?
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है की अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद, दोनों मिलकर ड्रामा कर रहे हैं। मुसलमानों का वोट लेने के लिए सपा ड्रामा कर रही है। राजभर ने कहा है की संगठन से स्वामी प्रसाद ने इस्तीफा दिया है, संगठन में तो कभी भी वापसी हो सकती है। अभी तक स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव के इशारे पर बोल रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के किसी बयान पर अखिलेश यादव ने आज तक तो एक्शन नहीं लिया है। आज शिव पूजन करने के समय ड्रामे के तहत इस्तीफा दिलवा दिया।
बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, मंगलवार को ही अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में भगवान शालिग्राम की पूजा अर्चना की थी। इन दोनों मामलों पर ही सुभासपा चीफ ने तंज़ कसा है।