स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के पद से दिया इस्तीफा, बोले- बिना पद के पार्टी के लिए काम करता रहूंगा
Sandesh Wahak Digital Desk : पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है, जहां उन्होंने कहा कि बिना पद के पार्टी के लिए काम करता रहूंगा। स्वामी ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उसका जमकर विरोध हुआ था।
वहीं लेटर में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का कारण बताया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह पद के बिना भी पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कोशिश करते रहेंगे। वहीं पार्टी को जनाधार देने के लिए उन्होंने 2023 में जातिवार जनगणना, आरक्षण बचाने, बेरोजगारी व संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव को रथयात्रा निकालने का सुझाव दिया था।
अखिलेश ने होली के बाद इस यात्रा को शुरू करने पर सहमति दिखाई थी, इस यात्रा को कभी शुरू नहीं किया गया।