Paytm के बुरे दिनों में इनकी हुई चांदी, तेजी से डाउनलोड हो रहे यह एप

Paytm Crisis News : RBI के एक्शन के बाद तो जैसे Paytm पर पहाड़ ही टूट पड़ा हो, जहां शेयर लगातार गिर रहे हैं। वहीं अब लोग पेटीएम का इस्तेमाल करने से भी डर रहे हैं, ऐसी परिस्थितियों में बाकी पेमेंट वॉलेट की चांदी हो गई है।

बता दें फोनपे से लेकर गूगल पे और बाकी वॉलेट को यूजर्स की ओर डाउनलोड किया जा रहा है, वहीं दूसरे वॉलेट के डाउनलोड करने 76 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है।

वैसे Paytm और आरबीआई के बीच पेटीएम के यूपीआई को थर्ड पार्टी पर करने की बातचीत चल रही है, जब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक कंपनी को काफी डेंट पड़ चुका होगा। इसके साथ ही खास बात तो ये है कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम का वॉलेट पूरी तरह से बंद हो जाएगा, वहीं पेटीएम क्राइसिस के बाद से सबसे बेनिफिट फोनपे को हुआ है।

जहां ऐप इंटेलीजेंस प्लेटफाॅर्म ऐपट्वीक के आंकड़ों की मानें तो 31 जनवरी से बाद से अब तक फोनपे के डाउनलोड में 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है, वहीं आंकड़ों के अनुसार करीब एक हफ्ते में गूगल और एपल प्ले स्टोर से फोनपे को 3.75 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है।

दूसरी ओर गूगलपे के डाउनलोड में इस दौरान 14 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसके साथ ही मोबिक्विक के डाउनलोड में भी 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है, जहां इस दौरान मोबिक्विक 2.80 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुए हैं।

Also Read : Spicejet News : खस्ता हुई की आर्थिक स्थिति, 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.