Pakistan Election 2024 Result: नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी तैयार कर रहीं सरकार बनाने का समीकरण
Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत (134 सीट) नहीं मिला। अब नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सरकार बनाने के लिए समीकरण तैयार कर रही हैं।
समा टीवी के अनुसार, पीपीपी पार्टी के नेताओं का कहना है कि उन्हें नवाज की पार्टी के साथ नहीं जाना चाहिए। एक ओर जहां पंजाब से पार्टी नेताओं ने PML-N के साथ जाने पर जोर दिया। वहीं, अन्य नेताओं ने इसके खिलाफ सलाह दी है। आज पार्टी की बैठक दोबारा होगी।
ऐसे बनेगा पावर शेयरिंग फॉर्मूला
वहीं, जियो न्यूज लाइव की रिपोर्ट में सोमवार को नया दावा किया गया, जिसके मुताबिक दोनों पार्टियां पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर विचार कर रही हैं। इसके तहत पांच साल के कार्यकाल में से 3 साल शाहबाज शरीफ और 2 साल बिलावल भुट्टो जरदारी वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री रहेंगे। बता दें कि 2013 में बलूचिस्तान प्रांत में किसी को बहुमत नहीं मिला था। तब PML-N और नेशनल पार्टी (NP) ने सीएम पद के लिए इसी तरह का समझौता किया था।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया, जबकि एक सीट NA-88 के नतीजों को खारिज कर दिया गया है। यहां 15 फरवरी को फिर से वोटिंग होगी। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं।