US Election 2024 : मिशेल ओबामा लड़ सकती हैं चुनाव, बाइडेन की मेंटल हेल्थ पर सवालिया निशान
US Election 2024 : अमेरिका में इस साल के आखिर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक सरप्राइज एंट्री हो सकती है। जानकारी के अनुसार प्रेसिडेंट जो बाइडेन ऐन वक्त पर दावेदारी छोड़ सकते हैं और वहीं उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी से कैंडिडेट बनाई जा सकती हैं।
वहीं हाल ही में स्पेशल काउंसिल रॉबर्ट हुर की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें साफ कहा गया है कि बाइडेन मेंटली और फिजिकली स्ट्रगल कर रहे हैं। उनका इलेक्शन लड़ना सही नहीं होगा। वहीं बाइडेन ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि उम्र के साथ कुछ दिक्कतें हो जाती हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं फिट नहीं हूं।
दूसरी ओर डेमोक्रेटिक पार्टी बराक ओबामा की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए मिशेल को प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बना सकती है, वहीं मिशेल को अगर कैंडिडेट बनाया जाता है तो वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस का मुद्दा जरूर उठेगा। जहां उन्हें साइड लाइन करना इतना आसान नहीं होगा, उनका दावा बहुत मजबूत है और पार्टी पर उनकी पकड़ बाइडेन से कहीं ज्यादा मजबूत होती जा रही है।
Also Read : Pakistan Election 2024 : इमरान खान को विपक्ष में बैठना मंजूर, किसी पार्टी से नहीं करेंगे गठबंधन