ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रनों का दिया लक्ष्य, भारत की अब कठिन चुनौती
Sports Update : ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 254 रन का टारगेट दिया है, जहां बेनोनी में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए। वहीं यह किसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर है।
बता दें हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं भारत की ओर राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं।
दूसरी ओर भारतीय टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 254 रनों की जरूरत है। भारतीय टीम की पारी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया की ओर से आदर्श सिंह और अर्शिन कुलकर्णी ने पारी की शुरुआत की है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से विड्लर पहला ओवर कर रहे हैं।
Also Read : IND vs AUS U19 World Cup : फाइनल में दमखम दिखाएंगी यह टीमें, थोड़ी देर में होगा टॉस