यूपी में RO-ARO परीक्षा जारी, 2387 सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रविवार (11 फरवरी) को आरओ-एआरओ के 411 पद के लिए दो शिफ्ट में परीक्षा होनी है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर 11.30 बजे तक चली। वहीं, फिर दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे के बीच परीक्षा होगी। प्रदेश में 58 जिलों में सेंटर्स बनाए गए हैं।

परीक्षा केंद्र पर एंट्री एक घंटे पहले से ही शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर सुरक्षा बल सहित सतर्कता एजेंसियों को भी निगरानी के लिए लगाया गया हैं। परीक्षा केंद्रों के आस-पास हाई अलर्ट के साथ सॉल्वर गैंग की धर पकड़ को लेकर फुल अलर्ट किया गया है।

बनाए गए 2,387 परीक्षा केंद्र  

RO-ARO के 411 पद के लिए कुल 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। राज्‍य में इसके लिए 2,387 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा 28 जुलाई को कराई जाएगी। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए हर जिलों में नोडल अफसर तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा की निगरानी हो रही है।

लखनऊ में 137 केंद्रों पर परीक्षा

लखनऊ में लोक सेवा आयोग (UPSC) की इस परीक्षा को लेकर इस बार 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 64 हजार से अधिक परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सहित सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई हैं।

अभ्‍यर्थियों को साथ में लाने होंगे ये डाक्यूमेंट्स

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड के साथ अपने दो फोटो, ओरिजिनल आईडी प्रूफ और उसकी फोटो कॉपी भी लानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 10 मिनट पहले प्रवेश करना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.