UPSC ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिनके लिए योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
कितने पदों पर निकली भर्तियां
यह भर्ती अभियान कुल 120 पदों को भरेगा।
जिनमें सहायक निदेशक के 51 पद, प्रशासनिक अधिकारी के 2 पद, वैज्ञानिक – ‘बी’ के 11 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड III के 54 पद और इंजीनियर एवं जहाज सर्वेयर सह-उप महानिदेशक का 1 पद शामिल है।
क्या है पात्रता
इन पदों के लिए आवेदन करने की पात्रता अलग-अलग है। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.gov.in की मदद ले सकते हैं।
आवेदन का शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।
UPSC के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 फरवरी तय की गई है।