कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी को ईडी ने जारी किया समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ
Sandesh Wahak Digital Desk : धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को 15 फरवरी को लखनऊ में उसके समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) द्वारा दिव्यांगों को बांटे गए उपकरणों में धांधली के मामले में लुईस खुर्शीद से पूछताछ की तैयारी में है। वह ट्रस्ट की परियोजना निदेशक थीं। दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के नाम पर वर्ष 2017 में फर्रुखाबाद में FIR दर्ज कराई गई थी। शासन ने इस मामले की जांच EOW से भी कराई थी। जांच में पाया गया था कि शिविर लगाकर दिव्यांगों को 71.50 लाख रुपये के उपकरण बांटे गये थे।
साल 2017 में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण के नाम पर किए गए फर्जीवाड़ा किया गया था। उस समय भोजीपुरा थाने में एक शिकायत भी दर्ज हुई थी। जिसमें डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (फर्रुखाबाद) की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद व संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी को नामजद कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक साल 2009-10 में संस्था ने प्रदेश के 17 जनपदों में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे गए। विकासखंड भोजीपुरा में फर्जी मोहर, हस्ताक्षर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। शासन से भी मामले की जांच कराई गई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की। इसके बाद कई बार समन जारी हुए। इसके बावजूद आरोपित पेशी पर नहीं आए जमानत भी नहीं कराई।