Kisan Andolan: किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान, रोकने के लिए तैनात होगी तीन राज्यों की फोर्स
Kisan Andolan: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और देश के खुफिया विभाग ने इनपुट दिए हैं कि साल 2020 जैसा किसान आंदोलन फिर से हो सकता है। ऐसे में किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन राज्यों को अतिरिक्त फोर्स देने का निर्णय लिया है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय हरियाणा, पंजाब व दिल्ली को अतिरिक्त फोर्स देगा। किसानों को सबसे पहले पंजाब में ही रोका जाएगा। अगर वे नहीं रुके तो हरियाणा में रोका जाएगा। इसके बाद भी किसान आगे बढ़ते हैं तो उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोका जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच, अपराध शाखा सहित सभी यूनिटों के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सुरक्षा में लगाया जाएगा।
13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान
इस सुरक्षा के लिए ऑफिस आदि में काम करने वाले पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इन यूनिटों में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को वर्दी में ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के पास समय बहुत कम है। दिल्ली पुलिस सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करेगी। पहले सिंघु बॉर्डर पर फ्लाईओवर नहीं था, लेकिन अब फ्लाईओवर बन गया है। इससे तीन रास्ते बन गए हैं।
इन सीमाओं पर मुस्तैद रहेंगे जवान
गाजीपुर, टिकरी, सिंघु बॉर्डर, NH-48 आदि सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। यहां बेरिकैडिंग इस तरह की जाएगी, जिससे कोई अंदर न घुस सके। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच व देश के खुफिया विभाग ने इनपुट दिए हैं कि पंजाब में फिर से किसान एकजुट हो रहे हैं और दिल्ली कूच के लिए बड़े पैमाने पर मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में दिल्ली में वर्ष 2020 जैसा बड़ा आंदोलन हो सकता है। ऐसे में अभी से सीमाओं पर पुलिसकर्मियों की तैनाती शुरू कर दी गई है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।