मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, पत्नी और भाईयों के खाते सीज, करोड़ों की रकम जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें मुख्तार की पत्नी और सालों के खाते सीज करते हुए करोड़ों की रकम जब्त कर ली हैष

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार के करीबियों के खिलाफ लिया गया है। पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और सालों के बैंक अकाउंट मे जमा पैसे कुर्क कर लिया है।

पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए वाराणसी के बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा 2.35 करोड़ रुपये सीज किये हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने ये अकाउंट जब्त किया है। पुलिस ने स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का बैंक अकाउंट सीज किया है।

स्पेक्ट्रम इन्फ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी, साले (पत्नी का भाई) अनवर शहजाद और आतिफ रजा की है। अपनी विभिन्न कंपनियों से इस अकाउंट मे इन लोगों ने पैसे ट्रांसफर किये थे। कंपनी के इस बैंक खाते में 2 करोड़ 35 लाख 16 हजार रुपये जमा थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

मुख्तार अंसारी को पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह 191 के सरगना के तौर पर चिन्हित किया है। योगी सरकार में माफिया और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी के तहत मुख्तार सहित अन्य अपराधियों के खिलाफ भी पुलिस और प्रशासन की टीम निरंतर एक्शन ले रही है।

Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.