सपा नेता रामगोपाल यादव के निशाने पर जयंत चौधरी, क्या टूट चुका है गठबंधन?
देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद ये लगभग...
Sandesh Wahak Digital: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक अपने चरम पर है. कहीं कोई गठबंधन टूट रहा है, तो कहीं नए गठबंधन की तैयारी हो रही है. RLD और बीजेपी के गठबंधन का भले ही एलान न हुआ हो. लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद ये लगभग तय ही हो चुका है कि कभी भी जयंत चौधरी एनडीए के साथ जाने के एलान कर सकते हैं.
इसी बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव और सांसद राम गोपाल यादव ने RLD प्रमुख पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिनका चरित्र भागने वाला है, वो वापस भी आ सकते हैं.
सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि जो भाग रहे हैं उनका चरित्र भागने वाला है, हो सकता है कि वो फिर वापस आ जाएं. जब कोई चीज फ़ाइनल सामने आ जाए, तो ही पता चल पाएगा. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन कहां जा रहा है कहां नहीं जा रहा.
बता दें कि जयंत चौधरी ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने बाद PM मोदी की दिल खोलकर तारीफ़ की थी और एनडीए के साथ जाने की संभावनाओं पर ये तक कह दिया था कि ‘अब मैं किस मुँह से इनकार करूं’.
CM योगी पर भी साधा निशाना
सीएम योगी ने सपा के पीडीए को जिस तरह परिवार का पीडीए बताया था. उस पर पलटवार करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि उनका जिनका विवेक होगा, जिनतनी बुद्धि होगी उतना ही कहेंगे उनसे हम तो सहमत नहीं.
Also Read: बरेली के मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान, बोले- अगर हुकूमत दंगा करना चाहती है तो…
सपा नेता ने इस दौरान सीएम योगी सदन में अयोध्या, मथुरा और काशी को लेकर दिए गए बयान पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि जो ईश्वर के ऊपर भी अपने आप को मानते हैं. उनसे बड़ा मूर्ख कोई नहीं होता है. ये केवल राम कृष्ण और शिव को केवल एक मदिर तक ही सीमित रखना चाहते हैं. वो कितने छोटे मन के हैं. ये तो कण-कण में रहने वाले हैं, हर आदमी के दिल और दिमाग़ में है. उनको सिर्फ़ उतना ही समझता है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.