UP News : जल्द लागू होगा लिफ्ट एक्ट, सरकार कर रही यह अहम तैयारी
UP News : यूपी में बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट के रखरखाव के लिए बने लिफ्ट एवम एक्सलेटर विधयेक 2024 को भी आज ही सदन के पटल पर रखा गया, जहां बीती पांच फरवरी को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। बता दें बहुमंजिला भवनों में लिफ्ट में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने और जवाबदेही तय करने के लिए ही अब कानून बनाने की तैयारी है, जिसके लिए ‘यूपी लिफ्ट और एस्केलेटर विधेयक’ आज पेश किया गया।
बहुमंजिला इमारतों की बढ़ी संख्या के चलते लिफ्ट व एस्केलेटर का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, जिसके चलते दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। वहीं इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है, बता दें कि सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली सहित 9 राज्यों में लिफ्ट एक्ट लागू किया गया है।
इसके साथ ही यूपी में भी अब इसे लागू करने की तैयारी है। वहीं एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि शहरीकरण और बहुमंजिला इमारतों के बढ़ने के कारण लिफ्ट और एस्केलेटर का इस्तेमाल बढ़ रहा है, ज्यादा आवाजाही वाले जगहों पर लिफ्ट और एस्केलेटर को बनाए जाने, संचालन और रख-रखाव ठीक ढंग से न किये जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
इसका इस्तेमाल सामान्य व्यक्तियों के साथ-साथ बुजुर्ग, बच्चे, बीमार व दिव्यांगजन भी करते हैं, इस वजह से इसकी स्थापना, संचालन और रख-रखाव के लिए एक खास प्रकिया तय करना व उसका पालन करना जरूरी है। देश के दूसरे राज्यों की तरह यहां भी लिफ्ट एक्ट जल्द लागू किया जाए।
Also Read : होमगार्ड्स की ट्रेनिंग कराकर नियमित नौकरी देने का प्रावधान नहीं : धर्मवीर प्रजापति