बाला साहेब को भी भारत रत्न दे BJP : राज ठाकरे
Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा खबर राजनीतिक गलियारों से है, जहां MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को भारत का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने का स्वागत करते हुए शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को भी भारत रत्न देने की मांग की है।
वहीं राज ठाकरे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है, जहां उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.नरसिम्हा राव, श्री. चौधरी चरण सिंह और भारतीय हरित क्रांति के जनक एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की गई है।
इस सूची में शामिल एस. स्वामीनाथन का कुछ महीने पहले ही निधन हो गया था, जिस वैज्ञानिक ने इतना कुछ हासिल किया है उसे अपने जीवनकाल में ही यह सम्मान मिलना चाहिए था।
मनसे प्रमुख ने आगे लिखा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने कुछ साल पहले पीवी नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न घोषित करके राजनीतिक उदारता दिखाई है, तो उन्हें बाला साहेब को भी भारत रत्न देने की घोषणा करके वही उदारता दिखानी चाहिए।
इसके साथ ही राज ठाकरे ने अपने पोस्ट में आगे लिखा देश के एक प्रमुख कार्टूनिस्ट और देशभर के समस्त हिंदुओं की अस्मिता को जागृत करने वाले अद्वितीय नेता इस सम्मान के पात्र हैं।