Pakistan Election 2024 : तेजी से पलट रहे चुनाव के नतीजे, नवाज बना रहे बढ़त
Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में आम चुनाव पर दुनिया की नजर है, जहां कल राजनीतिक हिंसा और आतंक के साए में चुनाव हुए। वहीं इस चुनाव के परिणाम में काफी देरी की जा रही है, जहां मोबाइल इंटरनेट सेवा सस्पेंड होने पर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।
इसके साथ ही नवाज की पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों ने मोबाइल सेवा ठप किए जाने पर सवाल उठाए हैं, यहां तक कि अमेरिका ने भी पाकिस्तान चुनाव में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन की निंदा की है।
दूसरी ओर ताजा रुझानों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई के उम्मीदवार बड़ी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं, जहां पीटीआई उम्मीदवार इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इमरान की पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग जानबूझकर वोटों की गिनती में देरी कर रही है, ताकि धांधली की जा सके।
नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन भी तेजी से बढ़त बना रही है। माना जा रहा है कि आज शाम तक पाकिस्तान में सबसे बड़ी पार्टी और अगले प्रधानमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
इसके साथ ही शहबाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत चुके हैं, जहां शहबाज शरीफ ने लाहौर की PP-158 सीट से जीत दर्ज की है तो वहीं मरियम नवाज ने लाहौर PP-159 सीट से जीत दर्ज की है।
Also Read : ऑफिस के बाद बॉस का फोन भी उठाना जरूरी नहीं, इस देश में आया कानून