मंडी परिषद के उपनिदेशक हुए लापता, विभाग ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई

Sandesh Wahak Digital Desk : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के प्रयागराज निर्माण खंड में विगत वर्ष हुए ढाई करोड रुपए फर्जी भुगतान प्रकरण के आरोप में निलंबित हो चुके उप निदेशक (निर्माण) रविंद्र सिंह विगत चार महीने से लापता हैं। वह कहां हैं, किस हाल में इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है।

मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने इस बाबत समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से सूचना देते हुए उन्हें 10 दिनों के अंदर विभाग में उपस्थित होकर आरोप पत्रों का उत्तर देने को कहा है। निदेशक ने बताया कि 10 दिनों के अंदर उपस्थित न होने की स्थिति में आपको लापता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि उपनिदेशक (निर्माण) रविंद्र सिंह को 24 सितंबर 2023 को भ्रष्टाचार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसी आरोप में प्रयागराज निर्माण खंड में तैनात रहे क्लर्क मंजीत सिंह एवं दो अन्य लेखाधिकारी को निलंबित किया गया था। उक्त चारों के खिलाफ प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।

आरोप था कि उपनिदेशक रविंद्र सिंह ने फर्जी फर्मों को ढाई करोड रुपए का भुगतान करवा दिया है। प्रकरण की सूचना मिलने के बाद निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने इस प्रकरण पर उपनिदेशक सहित चार को आरोपी बनाया था। जांच में पता चला कि क्लर्क मंजीत सिंह ने अपनी पत्नी, साले एवं दोस्तों के नाम फर्जी फर्म बनवाकर उसी फर्म के खाते में ढाई करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया।

इस भुगतान में चेक पर उपनिदेशक रविंद्र सिंह और लेखाकार का हस्ताक्षर पाया गया था। इस दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए रविंद्र सिंह को मुख्यालय से संबंध कर दिया था। संबद्धीकरण के बाद से अब तक रविंद्र सिंह विभाग में नहीं पहुंचे हैं। कई बार रविंद्र सिंह से संपर्क स्थापित करने के लिए पत्राचार आदि भी किया गया, लेकिन रविंद्र सिंह का कोई जवाब नहीं आया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने उन्हें लापता मानते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए मंडी परिषद को विज्ञापन जारी कराना पड़ा, ताकि उनतक सूचना पहुंच सके। निदेशक ने बताया कि 10 दिन का अवसर दिया गया कि वह मुख्यालय पहुंचकर आरोपपत्रों का जवाब दे दें। अगर 10 दिनों में वह मुख्यालय नहीं पहुंचे तो उन्हें लापता मानते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

 Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.