UP Politics: स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के ओपी राजभर, बोले- अखिलेश यादव हैं इसके जिम्मेदार
UP Politics: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने तीखा हमला बोला है। राजभर ने कहा कि सपा को रसातल में भेजने के लिए स्वामी प्रसाद को भेजा गया।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी प्रसाद जान बूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं। जिससे सपा को नुकसान हो। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही स्वामी प्रसाद मौर्य से ऐसे बयान दिलवा रहे हैं। इसके जिम्मेदार अखिलेश यादव ही हैं।
राजभर ने अपने बयान में कहा कि बहुत जल्द ही जयंत चौधरी भी बीजेपी के साथ आ जाएंगे। इसके साथ दावा किया कि विपक्ष से टूटकर बहुत सारे लोग बीजेपी में आने वाले हैं। साथ ही पीडीए का अर्थ समझाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि पीडीए, परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है।
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित बयान देते हुए हिन्दुओं की आस्था पर आघात किया है। उन्होंने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर विधान परिषद तक सवाल उठाए। मौर्य ने आरोप लगाया कि स्वर्ण हिंदू OBC, SC और ST का आरक्षण खा रहा है।
बता दें कि विधान परिषद में चर्चा के दौरान मौर्य ने कहा कि क्या राम निर्जीव हो गए थे? जो उनको प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत पड़ी। जो पहले से जीवित है, उसमें प्राण प्रतिष्ठा की क्या जरूरत थी? स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अपर कास्ट का हिंदू OBC, SC और ST का आरक्षण खा रहा है। OBC, SC और ST भी हिंदू हैं। उनके इन बयानों पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।