UP Politics: NDA में शामिल होने की खबरों के बीच RLD का बड़ा फैसला, पार्टी नेताओं से कही ये बात
Jayant Chaudhary News: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष पुरजोर कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच यूपी की सियासत भी गर्म है। जहां सपा से गठबंधन करने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी की बीजेपी नीत NDA में शामिल होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर जयंत चौधरी कुछ नाराज चल रहे हैं।
इस बीच राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से भी एक बडा बयान सामने आया है। जिसमें पार्टी के सभी नेताओं के मीडिया में बात करने पर रोक लगाई गई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि कोई भी नेता मीडिया में बयान ना तो बयान देगा और ना ही कोई डिबेट करेगा। साफ शब्दों में पार्टी ने कहा कि अगर पार्टी का कोई नेता कोई भी बयान देता है तो वह उसका खुद जिम्मेदार होगा। ना की पार्टी।
पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए @RLDparty का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा !
— Bhupender Chaudhary بھوپیندر چودھری (@bhupenderc19) February 8, 2024
RLD प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने एक्स पर लिखा कि “पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए रालोद का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं, उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा।
इसके अलावा इस सियासी हलचल के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए में सभी का हार्दिक स्वागत है। हम सब पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना पूरा होते देख रहे हैं। पाठक ने कहा कि हम यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे।
Also Read : Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates