Pakistan Election 2024 : देश में मतदान के साथ हिंसा जारी, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

Pakistan Election 2024 : पाकिस्तान में आज चुनाव हैं, जहां मतदान की प्रक्रिया जारी है। वहीं इसी बीच अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से खबर आई है कि चुनाव कर्मचारियों की सुरक्षा कर रहे जवानों पर गोलियां चलाई गई हैं।

इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है, वहीं एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार को चुनाव कर्मचारियों पर हुए हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस आपातकालीन केंद्र ने अनादोलू को फोन पर बताया कि यह हमला टैंक जिले के कोट आज़म इलाके में हुआ जब अज्ञात बंदूकधारियों ने मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा कर रहे एक सुरक्षा दल पर गोलियां चला दीं। जिसमें कहा गया है कि कोट आजम स्टेशन पर मतदान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

इसके पहले बुधवार को तीन अलग-अलग बम विस्फोटों में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने के बाद अधिकारियों ने देश भर में मोबाइल फोन सेवाएं भी निलंबित कर दी हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में पांच साल की अवधि के लिए नई संसद और चार प्रांतीय विधानसभाओं का चुनाव करने के लिए लगभग 12 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता आम चुनावों में भाग ले रहे हैं।

Also Read : हैती में मचा बवाल, पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.