100 बिलियन डॉलर के क्लब में फिर शामिल हुए Gautam Adani, दुनिया के अमीरों में 12वें नंबर पर

Gautam Adani News : देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो गए हैं. वे इस लिस्ट में एक बार दूसरे नंबर तक पहुंच चुके हैं, लेकिन हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगे आरोपों के बाद उनकी नेटवर्थ काफी गिर गई थी. लेकिन अब करीब एक साल बाद उन्होंने फिर से दुनिया के उन अमीरों की सूची में जगह बना ली है, जिनकी नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) कही जाने वाली दुनिया के सबसे बड़े अमीरों की इस सूची में गौतम अडानी (Gautam Adani) बुधवार को 12वें नंबर पर पहुंच गए. देश के एक और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में उनसे ठीक ऊपर यानी 11वें पायदान पर मौजूद हैं. इस उछाल के बावजूद अडानी 2022 में हासिल की गई अपनी सबसे ऊंची नेटवर्थ से अब भी करीब 50 अरब डॉलर नीचे हैं.

एक दिन में 2.73 अरब डॉलर बढ़ी दौलत

लिस्ट के मुताबिक गौतम अडानी की नेटवर्थ अभी करीब 101 अरब डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 108 अरब डॉलर बताई गई है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में बुधवार को लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली. यह तेजी कंपनी के पिछले सप्ताह सामने आए बेहतर नतीजों के बाद से देखने को मिल रही है.

जिसके चलते बुधवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में एक ही दिन के भीतर 2.73 अरब डॉलर का इजाफा हो गया और वे करीब एक साल के अंतराल के बाद फिर से सौ अरब डॉलर से ज्यादा दौलत वाले रईसों में शामिल हो गए. मुकेश अंबानी की दौलत में भी बुधवार को 1.01 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

 

Also Read : Join our WhatsApp Channel for the Latest News Updates

Get real time updates directly on you device, subscribe now.