Aerocity in Lucknow: 1500 एकड़ में बनेगी एयरोसिटी, जानिए इसकी खासियत
Aerocity in Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट में एयरोसिटी बनाने का एलान किया है। बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। यह 1500 एकड़ जमीन पर तैयार होगी। अमौसी एयरपोर्ट से महज 5.5 किमी दूर रहीमाबाद-गेहरू गांव की जमीन पर इसे तैयार किए जाने का प्रस्ताव है। इसमें वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर, सात सितारा होटल, रेस्टोरेंट, व्यावसायिक केंद्र बनेंगे।
बड़े स्तर पर हो सकेंगे सम्मेलन, व्यापारिक कार्यक्रम
एयरोसिटी के कन्वेंशन सेंटर में सम्मेलन और प्रदर्शनियों के आयोजन हो सकेंगे। बड़े स्तर पर सम्मेलन, व्यापारिक कार्यक्रम हो सकेंगे। इनमें आने वालों के लिए एयरोसिटी में खाना खाने के लिए कई बड़े रेस्तरां भी होंगे।
प्रस्तावित एयरोसिटी की भौगोलिक स्थिति
– 2 किमी आउटर रिंग रोड किसान पथ
– 12 किमी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
– 7.5 किमी शहीद पथ
– 5.5 किमी अमौसी एयरपोर्ट