हैती में मचा बवाल, पीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन
Haiti Ruckus : फ्रांसीसी संस्कृति से प्रभावित कैरेबियाई देश हैती में इस समय बवाल मचा हुआ है, यहां की जनता अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। बता दें प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पूरे हैती में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
हैती में प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई और कई प्रमुख शहरों में बंद जैसे हालात रहे। हैती के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बैंक, स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद रहे, जहां प्रदर्शनकारियों ने टायर जालकर मुख्य मार्गों को अवरुद्ध कर दिया।
वहीं इसके कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप हो गई। हैती के मध्य क्षेत्र के शहर हिन्चे में प्रदर्शनकारियों ने भारी हथियारों से लैस राज्य के पर्यावरणीय विभाग के कर्मियों और उनके कमांडर जोसेफ जीन बैप्टिस्ट के पहुंचने पर उनका स्वागत किया, वहीं उन्होंने हेनरी के इस्तीफे की मांग की।
बता दें राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए, जहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी हेनरी के कार्यालय के सामने इकट्ठा हो गये। वहीं पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागे।
Also Read : Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, हो सकती है फांसी की सजा!