IND Vs ENG : टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में दी इंग्लैंड को दी मात, हैदराबाद की हार का लिया बदला
IND Vs ENG Test Match : हैदराबाद की हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड पर करारा पलटवार किया है, जहां रोहित शर्मा की टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया।
वहीं अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है, जहां तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा। विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी, जहां पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए। वहीं जायसवाल ने 209 रनों की पारी खेली, यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। इसके साथ ही पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन बना सकी, जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
जिसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए, वहीं इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला। भारतीय स्पिनर्स ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां अश्विन ने बेन डकेट को आउट किया और उसके बाद अक्षर ने दूसरे दिन रेहान अहमद को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके साथ ही ऑली पोप का बड़ा विकेट अश्विन के हाथों में लगा, वो 23 रन बना पाए, वहीं जो रूट भी 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली ने अपना अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन ये खिलाड़ी कुलदीप यादव का शिकार हो गया।
Also Read : वीरेंद्र सहवाग की बड़ी भविष्यवाणी, ‘World Cricket पर राज करेंगे ये 2 भारतीय बल्लेबाज’