Akhilesh Yadav: बजट पर बोले सपा अध्यक्ष- यूपी में बढ़ा ‘ईज ऑफ डूइंग करप्शन’
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। इस पर विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए कुछ नहीं किया है। बजट में रोजगार देने की बात कही गई है। कहा गया है कि प्रदेश में 40 करोड़ का निवेश आएगा और इससे एक करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा होगा। सरकार ने ये नहीं बताया कि अब तक कितना निवेश आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग करप्शन बढ़ा है। ईज ऑफ डूइंग क्राइम हुआ है और ईज ऑफ डूइंग चीटिंग बढ़ी है। डबल इंजन की सरकार में किसान दुखी हैं और नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं हैं। इस सब के बीच कमाल तो यह हो रहा है कि सबसे बड़ा बजट और सबसे बड़ा बजट बोला जा रहा है।