CM Yogi Press Conference Live: बोले सीएम योगी- श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित है ये बजट
CM Yogi Press Conference Live: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 7,36,437.71 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में किया पेश किया। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की बजट पर प्रतिक्रिया आई है। सीएम योगी ने कहा है की हर बजट किसी न किसी थीम पर आधारित रहता है। पहला बजट किसानों को समर्पित था। आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल को समर्पित किया गया है।
बजट के शुरु मध्य और अंत में श्रीराम है, श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं, लोकमंगल को समर्पित यह दस्तावेज है। उन्होने कहा, आस्था अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट पिछली वर्ष की तुलना मे अबतक का सबसे बड़ा है। यह बजट प्रधानमंत्री के विजन को समर्पित है, यह बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।
सीएम योगी ने कहा की इंफ्रास्ट्रक्चर में जब पैसा खर्च होगा तो रोजगार के अवसर पैदा करेगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा। आज उत्तरप्रदेश के बजट के दायरे को बढ़ाया गया है। आज जीडीपी बढ़ी है।
सीएम योगी ने कहा है की प्रति व्यक्ति की आय दोगुना करने में हमको सफलता मिली है। सरकार का काम भरोसा सुशासन के लिए था, बजट में राजकोषीय अनुशासन देखने को मिला है। बेरोजगारी दर आज 2.4% के आसपास है। गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के समृद्धि पर हमने लगातार फोकस किया है। 24 हजार 863 करोड़, 57 लाख की नई परियोजनाओं को हमने इस बजट के साथ जोड़ा है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास योजना हम शुरु करने जा रहे हैं, इसमें पाँच लाख तक ब्याजमुक्त कर देने जा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा की प्रदेश में बुंदेलखंड औदयोगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हो रही है, 40 वर्ष बाद कोई प्राधिकरण स्थापित होगा। आईआईटी कानपुर में मेडिकल रिसर्च टेक्नॉलोजी इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बजट में स्थान दिया गया है। अयोध्या, काशी, मथुरा, वृन्दावन, विंध्याचल के लिए बजट में स्थान है। प्रयागराज कुम्भ के लिए अभी से बजट में व्यवस्था कर दी हैं।