मार्क जुकरबर्ग का नया रिकॉर्ड, एक दिन में कमाए 2.33 लाख करोड़
Mark Zuckerberg Networth : फेसबुक के बॉस मार्क जुकरबर्ग ने अरबपतियों की दुनिया में तहलका मचा दिया है, जहां एक दिन में 28 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर उन्होंने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। खास बात तो ये है कि इस इजाफे के साथ उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी जगह दुनिया के टॉप 5 अरबपतियों में बना ली है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक के बॉस मार्क जुकरबर्ग की दौलत में शुक्रवार को जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
इसके साथ शुक्रवार को मेटा के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए, जिसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 28.1 बिलियन डॉलर यानी 2.33 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली।
मार्क जुकरबर्ग की कुल दौलत 170 अरब डॉलर हो गई है, वहीं खास बात तो ये है कि उन्होंने स्टीव बॉल्मर और बिल गेट्स को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसके बाद वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर अरबपति हो गए हैं।
Also Read : Gold And Silver Price : इस हफ्ते बढ़े सोने-चांदी के दाम, जान लीजिये मौजूदा प्राइस