IND Vs ENG : तीसरे दिन चाय तक भारत को बड़ी लीड, यह खिलाड़ी अभी क्रीज पर
IND Vs ENG Test Match : विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत ने 6 विकेट पर 227 रन बना लिए हैं, जहां दूसरी पारी में टीम 370 रन से आगे है। बता दें शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई, वह 104 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट लिए।
वहीं दूसरा सेशन खत्म होने तक भारत से रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत नॉटआउट लौटे, दोनों तीसरे सेशन में भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। भारतीय टीम ने तीसरे दिन 28/0 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई थी। भारत से अक्षर पटेल 45, श्रेयस अय्यर 29, यशस्वी जायसवाल 17, रोहित शर्मा 13 और रजत पाटीदार 9 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड से एक-एक विकेट रेहान अहमद और शोएब बशीर ने भी लिया, जहां पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए थे। दूसरी ओर दूसरे सेशन में भारत ने 29 ओवर बैटिंग कर महज 2 ही विकेट गंवाए, जहां टीम ने इस दौरान 97 रन भी बना लिए। इंग्लैंड से टॉम हार्टले और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला।
Also Read : IND Vs ENG Test Match : भारत ने दूसरे टेस्ट में 171 रन की बढ़त ली, इंग्लैंड पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटा