‘हमें निमंत्रण नहीं मिलता…खुद से कैसे मांगे’ भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बोले अखिलेश यादव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में शीट शेयरिंग को लेक यूपी में सियासी उठापटक जारी है। इस बीच अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस को 11 सीटें देने की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि अभी बात फाइनल नहीं हुई है।
इसी कड़ी में जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई बड़े-बड़े आयोजन होते हैं, लेकिन हमें निमंत्रण ही नहीं मिलता है। अखिलेश यादव ने कहा कि तो हम क्या आपने आप क्या निमंत्रण मांगे।
राष्ट्रीय लोक दल को सात सीटें देने का ऐलान
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को 11 सीटें ऑफर की थीं। बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन हुआ था। जिसके तहत राष्ट्रीय लोक दल को 7 सीटें देने का ऐलान अखिलेश यादव ने किया था।
हालांकि इस सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद यूपी में गठबंधन को लेकर सस्पेंस बन गया था। इस बीच अब अखिलेश यादव ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।