UP News: आडवाणी को ‘भारत रत्न’, मुरली मनोहर जोशी बोले- ये मेरा सौभाग्य…
UP News: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार (3 फरवरी) को ‘भारत रत्न’ सम्मान से सम्मानित करनेकी घोषणा हुई। इसके बाद आडवाणी को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
लालकृष्ण आडवाणी के साथ कई दशकों तक काम करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी दिल्ली स्थित आडवाणी के आवास पहुंचे। इस दौरान जोशी ने कहा कि ‘ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आडवाणी के साथ काम करने का मौका मिला।’
मुरली मनोहर जोशी ने कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बहुत खुशी हुई है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, नानाजी देशमुख और भारत रत्न आडवाणी जी के साथ 60 साल से ज्यादा काम करने का मौका मिला।
Veteran BJP leader Murli Manohar Joshi met veteran BJP leader LK Advani at his residence in Delhi to congratulate the latter for being conferred with Bharat Ratna. pic.twitter.com/gyhzolIY0b
— ANI (@ANI) February 3, 2024
मोदी सरकार में अब तक 7 लोगों को मिला ‘भारत रत्न’ सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की। मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल में सात लोगों को भारत रत्न सम्मान दिया गया है, जिनमें मदन मोहन मालवीय, कर्पूरी ठाकुर, अटल बिहारी वाजपेयी, भूपेन हजारिका, प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और अब लालकृष्ण आडवाणी शामिल हैं।