UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट, दो दिन छाए रहेंगे बादल
UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में रविवार को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि लखनऊ में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से मौसम ने करवट बदली है। शनिवार दोपहर धूप निकलने की वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में ठंडी से राहत मिली। लेकिन रात के समय सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई।
शनिवार दोपहर को अधिकतम पारा 26.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। इसी प्रकार रात को न्यूनतम पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस तक गया। लखनऊ के आंचलिक मौसम केन्द्र के विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने रविवार व सोमवार के मौसम के बारे में चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
Also Read: Rajya Sabha Election 2024: कुमार विश्वास और अपर्णा यादव को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी, इन नामों की…