US News : फ्लोरिडा में हुआ विमान हादसा, पायलट समेत तीन लोगों की हुई मौत
US News : अमेरिका के फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जहां इस घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक छोटा विमान था, जिसमें ज्यादा लोग सवार नहीं थे। वहीं एक मोबाइल घर से टकराने के बाद यह विमान हादसे का शिकार हो गया, इस विमान हादसे में पायलट और घर के अंदर मौजूद दो अन्य लोगों की मौत हो गई।
Small plane crash in Clearwater, Florida.
It hit a mobile home community.
Until DEI is banned we’ll always have to wonder if that was a factor.pic.twitter.com/fu0z1ue3DO
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) February 2, 2024
यह घटना फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर टेलर पार्क में हुई। जानकारी के अनुसार फ्लोरिडा के टेलर पार्क में जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह सिंगल इंजन वाला विमान बीचक्राफ्ट बोनान्जा वी35 था। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले पायलट ने इंजन में खराबी होने की सूचना दी थी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया कि सेंट पीट-क्लियरवॉटर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे से लगभग तीन मील उत्तर में रडार से गायब होने से पहले पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा की थी।
वहीं सोशल मीडिया पर विमान हादसे का वीडियो शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद विमान कैसे धू-धू कर जल रहा है, आसमान में धुएं का गुबार फैलने लगा।
Also Read : एफिल टावर पर लॉन्च हुआ भारत का UPI, पीएम मोदी ने जताई खुशी