Gold And Silver Price : इस हफ्ते बढ़े सोने-चांदी के दाम, जान लीजिये मौजूदा प्राइस
Gold And Silver Price : इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत 29 जनवरी से सोने की कीमत 62,497 रुपए पर था, जो अब 3 फरवरी को 63,142 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
ऐसे में इस हफ्ते इसकी कीमत 645 रुपए बढ़ी है। इसके साथ ही इस हफ्ते चांदी में भी तेजी देखने को मिली है, जहां इस हफ्ते की शुरुआत में ये 71,354 रुपए पर थी जो अब 71,864 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
इस हफ्ते इसकी कीमत 510 रुपए बढ़ी है। जानकारी के अनुसार 2024 में भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है, जिसके चलते इस साल सोना 70 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। अगर चांदी की बात करें तो ये 85 हजार रुपए प्रति किलो तक जा सकती है।
Also Read : RBI का बड़ा एक्शन, बजाज हाउसिंग फाइनेंस पर लगाया का जुर्माना