IND Vs ENG Test Match : तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा, इंजरी कर रही परेशान
IND Vs ENG Test Match : इंजर्ड खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट से पहले भी बड़ा झटका लग सकता है, जहां लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। बता दें इंजरी के कारण वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके, वहीं उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया।
बता दें दूसरे टेस्ट में केएल राहुल भी नहीं खेल सके, वह भी इंजरी के कारण बाहर हैं। वहीं इनके अलावा विराट कोहली और मोहम्मद शमी भी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई, जहां इस तरह की इंजरी को ठीक होने में 4 से 8 सप्ताह का समय लगता है।
वहीं पहला टेस्ट 28 जनवरी को खत्म हुआ, अब ऐसे में उनका 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट होना लगभग नामुमकिन है। दूसरी ओर इंजरी को देखते हुए वह पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। दूसरी ओर जडेजा अगर 23 फरवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट तक भी फिट हो गए तो ये एक चमत्कार की तरह होगा। ऐसे में उनका अपने घरेलू मैदान राजकोट में तीसरा टेस्ट खेलना तो पॉसिबल नहीं हैं, BCCI ने अब तक उनके तीसरे टेस्ट से बाहर होनी की पुष्टि नहीं की है।
Also Read : यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में दोहरा शतक जड़ बनाया रिकार्ड