उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, सीएम को सौंपा गया ड्राफ्ट
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तराखंड में जल्द ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जा सकता है, जहां इस कानून को लागू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें UCC को लागू करने के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है।
#WATCH | On the UCC draft report, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "I've received the draft, it will be examined and then it will be implemented. We had promised the people of Uttarakhand during the state elections and they formed our government. So we are keeping that… pic.twitter.com/Zs5iOpUbC3
— ANI (@ANI) February 2, 2024
बता दें कि सीएम धामी ने भी कहा है कि यूसीसी को लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां आगामी विधानसभा सत्र में विधेयक लाकर समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान भी सामने आ गया है।
इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ड्राफ्ट मिल गया है, इसकी जांच की जाएगी और फिर इसे लागू किया जाएगा। हमने राज्य चुनावों के दौरान उत्तराखंड के लोगों से वादा किया था और उन्होंने हमारी सरकार बनाई। इसलिए हम वह वादा निभा रहे हैं, जहां हमें उम्मीद है कि अन्य राज्य भी इसे लागू करेंगे।
आपको बता दें उत्तराखंड में रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में गठित समिति ने UCC की ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की है। इस ड्राफ्ट में एक ऐसे कानून को बनाने की बात है जो शादी, तलाक, संपत्ति, जाति से संबंधित मामलों में सभी धर्मों पर एक समान लागू होगा।
वहीं मार्च 2022 में सरकार गठन के तत्काल बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए विशेषज्ञ समिति के गठन को मंजूरी दे दी गयी थी।
Also Read : हेमंत सोरेन मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, ईडी को मिली 5 दिन की रिमांड