Share Market Update : तेजी से गिर रहा पेटीएम का शेयर, 2 दिन में 40% टूटा
Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (2 फरवरी) को तेजी देखने को मिल रही है, जहां सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 72,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही निफ्टी में भी 200 अंक से ज्यादा की तेजी है, यह 21,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 गिरावट देखने को मिल रही है, आज IT, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है। दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम पर 31 जनवरी को लिए गए एक्शन का बड़ा असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे रहा है।
बता दें महज 2 दिनों में ही कंपनी का शेयर 40% टूट गया है। वहीं आज इसमें 20% का लोअर सर्किट लगा है, इसके पहले कल यानी गुरुवार को भी लोअर सर्किट लगा था।
आपको बता दें कि RBI ने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट बैंक की बैंकिंग सेवाओं पर बैन लगाने का आदेश जारी किया था। इसके पहले कल यानी गुरुवार (1 फरवरी) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, जहां सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 71,645.30 पर बंद हुआ था।
Also Read : Budget 2024: बजट भाषण में वित्त मंत्री बोलीं- मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम लाएगी सरकार