UP BJP: लखनऊ पहुंचा PM मोदी का रथ, संगठनात्मक क्षेत्रों में मोदी करेंगे रोड शो
UP BJP: 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP UP) ने उत्तर प्रदेश में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को साधने के लिए सरकार के मंत्री और विधायकों के साथ-साथ संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं। बीजेपी क शीर्ष नेतृत्व भी उत्तर प्रदेश पर विशेष फोकस रख रहा है।
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी 6 संगठनात्मक क्षेत्रों में चुनावी रैली करने जा रही है। इन सभी संगठनात्मक क्षेत्रों में पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। जिसके लिए पीएम मोदी का रथ भाजपा मुख्यालय पर पहुंचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 6 क्षेत्र में जो भी रैलियां करेंगे वह इसी रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे।
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि देश के अलग अलग राज्यों में इसी तरह के रथ पर रैलियों और रोड शो करेंगे। इस रथ पर सामने की तरफ विशेष एलइडी लाइट लगाई गई है जब पीएम मोदी इस रथ पर निकलेंगे तो लाइट सीधे उनके चेहरे पर पड़ेगी। इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों से भी यह रथ पूरी तरह से लैस किया गया है। पीएम के साथ-साथ एसपीजी के जवान भी इस रथ पर उनकी पीछे सुरक्षा में पीछे तैनात रहेंगे इसका भी इंतजाम किया गया है।