Gyanvapi Case: जुमे की नमाज के चलते यूपी में अलर्ट, वाराणसी में बंद का ऐलान
Gyanvapi Case: कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू पक्ष की तरफ से ज्ञानवापी (Gyanvapi) व्यास जी के तहखाने में पूजा शुरू कर दी गई है। इसी के मद्देनजर वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बलों के द्वारा फ्लैग मार्च क्या जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है। ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार की नमाज अदा करते हैं। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर आज पूरे यूपी में अलर्ट है। प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के लिए निर्देश मिले हैं।