‘बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला’, Budget 2024 को लेकर बोलीं मायावती

Budget 2024:  देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। जिसको लेकर यूपी में सियासत तेज है। ऐसे में बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार के बजट पर सवाल उठाए हैं।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से जीवन त्रस्त है। जो अति दुखद व चिंतनीय है।

अपने ट्वीट में बसपा प्रमुख ने लिखा कि ‘केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा । इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय’।

सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता’।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.