झारखंड में सियासी घमासान जारी, हेमंत सोरेन को PMLA अदालत में ईडी ने किया पेश, 10 दिन की मांगी रिमांड
Sandesh Wahak Digital Desk: कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद गुरुवार को ईडी ने हेमंत सोरेन को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को बुधवार रात यहां उनके आधिकारिक आवास पर धनशोधन मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दोपहर 2:30 बजे हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट पहुंची थी। ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी है।
इस सियासी संकट के बीच विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने आज शाम पांच बजे राजभवन बुलाया है। इससे पहले गिरफ्तारी को लेकर हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। कपिल सिब्बल ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कल सुनवाई हो सकती है।
Also Read: Budget 2024: 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मध्य वर्ग के लिए आवासीय योजना: सीतारमण