I.N.D.I.A. Alliance: यूपी में कांग्रेस ने की ये बड़ी मांग, टेंशन में अखिलेश यादव!
I.N.D.I.A. Alliance: 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षियों ने इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) बनाया है। हालांकि, चुनाव से पहले ही इस गठबंधन की गांठ खुलते हुए नज़र आ रही है। यूपी से विपक्षी गठबंधन में हुंकार भर रहे अखिलेश यादव ने प्रदेश में काँग्रेस को 11 सीटें देने का एलान किया था।
वहीं, काँग्रेस इस फैसले से असंतुष्ट दिखाई दे रही थी और यह कह रही थी बातचीत का दौर जारी है। इसी कड़ी में सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही बातचीत खत्म हो गई है।
काँग्रेस ने पूर्वांचल की आधा दर्जन सीटों पर अपने बड़े नेताओं के नाम देकर सीटों की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी ने नाराज़गी जताने की बजाय सीटों के समन्वय पर ज़ोर दिया है। अब देखना होगा की काँग्रेस की मांग को कितनी प्राथमिका दी जाती है।