Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, आज पेश होगा अंतरिम बजट

Budget 2024 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज संसद में अंतरिम बजट (Budget 2024) पेश करेंगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बता दें की मोरारजी देसाई के बाद सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला। कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। कैबिनेट बैठक में ही अंतरिम बजट को मंजूरी दी जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं।

बजट की कॉपियां संसद भवन पहुंच चुकी हैं। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उन्होने मुलाकात की है।

नई सरकार के गठन के बाद फिर पेश किया जाएगा बजट

निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी, जो नई सरकार के गठन तक व्यवस्था को चलाने के लिए जरूरी आर्थिक जरूरतों को पूरा करेगा। नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.