Israel Hamas War : हमास से निपटने का नया प्लान, अब सुरंगों में पानी भर रहा इजराइल
Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है, जहां इसी बीच इजराइली सेना ने इस बात को माना है कि वह अब गाजा में हमास से जंग के बीच हमास की सुरंगों का उपयोग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इजराइली सेना सुरंगों में बड़ी मात्रा में पानी भर रही है, वहीं इजराइली सेना यानी आईडीएफ शुरुआत में जंग के इस तरीके के बारे में कुछ नहीं कह रहा था।
इस संबंध में इजराइली सेना आईडीएफ ने एक बयान जारी किया है, जहां इस बयान में कहा गया है कि हमास की सुरंगों में पानी डालकर गाजा में हमास के आतंकियों के खिलाफ अटैक करने की तैयारी की गई है। वहीं आईडीएफ ने बताया कि सुरंगों में छिपे आतंकियों से निपटने के लिए इजराइली रक्षा विभाग की मदद से इस तकनीक को तैयार किया गया है।
इन सुरंगों में छिपे हमास आंतकियों से निपटना अहम चुनौती है, जहां पंप और पाइप के माध्यम से पानी सुरंगों में भरा जाता है। वहीं आईडीएफ ने साफ करते हुए कहा कि चुनिंदा और उपयुक्त सुरंगों में ही यह कार्रवाई की जाती है। बता दें बाढ़ अभियान के कारण सुरंग में छिपे आंतकी बाहर निकलने को मजबूर हो सकते हैं।
जिससे खुफिया विभाग को आतंकियों की पहचान करने में मदद होगी। सैनिकों को आंतकियों के खात्मे में आसानी होगी।
Also Read : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत